logo

प्रगति यात्रा में CM नीतीश ने मुंगेर को दी कई सौगात, मॉडल अस्पताल सहित विभिन्न परियोजनाओं का किया शिलान्यास

tyyhrt.jpg

द फॉलोअप डेस्क
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के चौथे चरण में बुधवार को मुंगेर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मिली जानकारी के अनुसार, सीएम ने सबसे पहले रणगांव के धौवई पंचायत का दौरा किया। यहां उन्होंने HWUC और जीविका के पुस्तकालय का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने बंशीपुर में स्थित रिंग रोड का उद्घाटन किया। इसी बीच सीएम नीतीश ने 100 बेड वाले नए मॉडल सदर अस्पताल भवन का भी उद्घाटन किया, जो स्थानीय लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करेगा। इसके साथ ही उन्होंने रणगांव के मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी अवलोकन किया।नीतीश ने किया 440 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
बताया जा रहा है कि इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 440 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसे लेकर कार्यक्रम स्थल पर 162 योजनाओं से संबंधित शिलापट्ट लगाए गए थे। इस दौरान सीएम ने किला परिसर स्थित राजा-रानी तालाब का भी उद्घाटन किया, जिसे रंग-बिरंगी नावों और 3डी पेंटिंग से सजाया गया है। इस तालाब के सौंदर्यीकरण में 6 करोड़ 67 लाख रुपये खर्च किए गए।

खेल मैदान और पंचायत भवन का किया उद्घाटन
बता दें कि इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नौवागढ़ी में खेल मैदान और पंचायत सरकार भवन का भी उद्घाटन किया। इस खेल मैदान में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और रनिंग ट्रैक जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। वहीं, कार्यक्रम के अंत में सीएम नीतीश कुमार ऋषिकुंड पहुंचे। यहां उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई 12 करोड़ 50 लाख रुपये की विकास योजना DPR का निरीक्षण किया और उसका प्रेजेंटेशन देखा।

इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव ब्रजेश सिंह, डीजीपी, तारापुर सांसद अरुण भारती और विधायक राजीव सिंह समेत कई अन्य प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित थे।

Tags - Munger Pragati Yatra CM Nitish Kumar Developmental Projects Bihar News Latest News Breaking News